काशीराम ट्रामा सेंटर व संयुक्त चिकित्सालय के न,व नियुक्त सीएमएस डॉ डीके सचान से सद्भावना की पहल समाचार पत्र से खास बातचीत की रिपोर्ट।

पटरी से उतरी व्यवस्था को व्यवस्थित करना,मृत्यु दर कम करना उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना मेरी प्राथमिकताएं "सीएमएस कांशीराम ट्रामा सेंटर' कांशीराम ट्रामा सेंटर व संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर डी.के. सचान को शासन ने सीएमएस के पद पर स्थायी रूप से तैनाती की मुहर लगा दी। हलाकि वे पिछले कुछ दिनों से यहां कार्यकारी रूप से इसी पद पर कार्य कर रहे थे। उनसे जब जीवन सुरक्षा टाइम्स ने सवाल पूछा कि आप को शासन ने स्थायी रूप से यहां सीएमएस के पद पर तैनात कर दिया है। आप कैसा महसूस कर रहें हैं। उन्होंने बड़ी आत्मीयता से जवाब दिया कार्यकारी पद पर रहते हुए भी अपनी ओर से सर्वोत्तम प्रयास किया और अब स्थायी तैमाती में भी उसी लगन व सोंच से कार्य कर सरकार व आम जनमानस की अपेक्षाओं पर खरा उतने का प्रयास करता रहूंगा। सब सबका सहयोग और आशीर्वाद मिलता रहे। अपने अल्प समय में उन्होंने पटरी से उतर चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था को काफी हद तक दुरुस्त करने में सफलता पाई। उन्होंने स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके सहयोग के कारण ही सब कुछ सम्भव हो सका है। लेकिन अभी भी बहुत कुछ करना है। पद ग्रहण करने के बाद जीवन सुरक्षा टाइम्स के लिए पहला इंटरव्यू देते हुए उन्होंने कहा की हमारी पहली प्राथमिकता कोविड19 में मृत्यु दर को कम करना है। इसके उपरान्त दूसरी प्राथमिकता मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना है। कोरोना से बचाव के बाबत पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कोविड19 के संक्रमण से बचाव के लिए पर्याप्त दूरी व अनिवार्य रूप से मास्क पहनना ही ईसके बचाव का सर्वोत्तम उपाय है। वर्तमान समय मे अभी कोविड19 के केसों में कुछ गिरावट आयी है। लेकिन इसका ये अर्थ नही की हम सावधानियां बरतना छोड़ दें। ये पुनः पलट सकता है जैसा कि विश्व के अन्य देशों के उदाहरण हमारे सामने हैं। जिससे कयास लगाये जा रहें हैं कि एक बार फिर से संक्रमण इसकी उच्च्तम गति तक पहुंचने की सम्भावना से इनकार नही किया जा सकता। जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जिनका भी मरीज आईसीयू में भर्ती है वे कतई चिंता न करें हमारे डाक्टर हमारे नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ उनकी अच्छी तरह देख रेख कर रहें हैं। उन्होंने एक मरीज़ से मोबाईल पर बात करते हुए स्पीकर आन कर दिया स्क्रीन पर सीसी कैमरे में मरीज़ द्वारा हर प्रकार से संतिष्टि ज़ाहिर करने की गतिविधियां साफ तौर पर दिख रही थी। जो मरीज़ कल उठ नही पा रहा था आज वो बैठ कर अस्पताल की सारी व्यवस्था के प्रति संतुष थी। सीएमएस डाक्टर डी.के. सचान ने कहा कि मरीज़ की संतुष्टि शायद मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। एक चिकित्सक व प्रशासनिक अधिकारी होते हुए मेरे लिए ये पुरुस्कार के समान है।


Popular posts
5 सितम्बर विशेष संववाददाता) डीआईजी /एसएसपी कानपुर द्वारा टॉप टेन अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे।
Image
शिक्षक समस्याओं का माननीय महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर को देते माननीय शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल एवं अन्य पदाधिकारी।
Image
मृतक के परिवार को सतभावना देते सफाई आयोग के सदस्य श्याम लाल बाल्मीकि।
Image
मनरेगा कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
Image
रामादेवी चौराहे पर किसकी शह पर चल रहें हैं औरैय्या, उन्नाव व कानपुर देहात के अवैध टैम्पो व अन्य डग्गामार वाहन।
Image