विधायक अमिताभ बाजपेयी की अगुवाई में युवा कार्यकर्ता सैय्यद कामरान हसन व सथियों ने किया रक्तदान।

समाजवादी पार्टी के आर्य नगर विधान सभा के विधायक अमिताभ बाजपेई  के नेतृत्व में रक्त दान  शिविर का आयोजन आई. एम. ए. हाल ब्लड बैंक परेड पे किया गया। रक्तदान का आयोजन कोरोना काल व डेंगू,मलेरिया जैसी बीमारियों की नगर में दस्तक के कारण रक्त की अधिक मांग व स्टॉक में कम रक्त होने के कारण किया गया।  इस अवसर पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने युवाओं व अन्य लोगों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि किसी मरीज़ को रक्त दान करना सबसे बड़ी सामाजिक सेवा है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें तो कम से कम साल में दो बार रक्त दान करना चाहिए। एक बार रक्तदान करने से तीन महीने में रक्त फिर से बन जाता है। जिससे स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव नही पड़ता है। सपा पार्टी समाजवादी विचारधारा के तहत मानवीय पहलू को तरजीह देकर हर वर्ग की समस्याओं में समान रूप से सहयोग करती है। रक्त दान शिविर में विधायक अमिताभ बाजपेई जी के साथ सय्यद कामरान हसन व पार्टी के तमाम साथियो ने रक्त दान किया!


Popular posts
5 सितम्बर विशेष संववाददाता) डीआईजी /एसएसपी कानपुर द्वारा टॉप टेन अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे।
Image
मृतक के परिवार को सतभावना देते सफाई आयोग के सदस्य श्याम लाल बाल्मीकि।
Image
शिक्षक समस्याओं का माननीय महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर को देते माननीय शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल एवं अन्य पदाधिकारी।
Image
मनरेगा कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
Image
रामादेवी चौराहे पर किसकी शह पर चल रहें हैं औरैय्या, उन्नाव व कानपुर देहात के अवैध टैम्पो व अन्य डग्गामार वाहन।
Image