शिक्षक दिवस पर हुआ शिक्षा ज्योति पखवाड़ा का समापन।

सोशल वेलफेयर कमेटी के द्वारा विगत 21 अगस्त से चल रहा था कार्यक्रम नगर व ब्लॉक के 35 गांवों में जाकर लोगों को शिक्षा के प्रति किया जागरूक। फफूंद / औरैया सोशल वेलफेयर कमेटी के द्वारा विगत इक्कीस अगस्त से चलाये जा रहे शिक्षा ज्योति पखवाड़ा कार्यक्रम के समापन शनिवार को ज्ञान सरोवर इण्टर कालेज में शिक्षक दिवस के मौके पर किया गया इस दौरान सोसायटी के पदाधिकारियों ने पन्द्रह दिनों तक नगर व ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। शनिवार को शिक्षक दिवस के मौके पर नगर के बाईपास स्थित ज्ञान सरोवर इण्टर कालेज में सोशल वेलफेयर कमेटी के द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डॉ० ज़ाकिर हुसैन इस्लामिया इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य कुदरत उल्लाह ख़ाँ ने की तथा कबीर सेना के संयोजक बेचे लाल कोरी ने शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहाकि शिक्षा के बिना मानव का जीवन अधूरा है, शिक्षा मानव के विकास में मददगार साबित होती है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रधानाचार्य कुंदरत उल्ला खाँ ने कहाकि हमारी अच्छी शिक्षा यह तय करती है कि हम भविष्य में किस मुकाम तक पहुँच सकते हैं शिक्षा ही हमारे समाज को प्रगति की ओर अग्रसर करती है झ्सके अलावा समाजसेवी सलीम खाँ, पत्रकार रेनू गुप्ता,सभासद मुस्तकींम,समाजसेवी अतीक अहमद,सभासद प्रबल शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रभारी अफजल खाँन ने बताया कि 21 अगस्त से शिक्षा ज्योति पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी जिसमे ब्लाक भाग्यनगर क्षेत्र के 35 गांव में शिक्षा ज्योति पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया गया जिसका आज शिक्षक दिवस फ्ऱ समापन किया गया इस अवसर पर सोशल वेलफेयर कमेटी के संरक्षक आसिफ सिद्दीकी ने कहा कि हमारे देश में ऐसे कई गरीब परिवार हैं जिनके बच्चे शिक्षा से वंचित है हमारी संस्था ऐसे बच्चों को शिक्षा ज्योति जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत शिक्षा की ओर आगे बढ़ाने में मदद करेगी हमारी कमेटी का यही प्रयास है कि बच्चे पढ़ लिख कर डॉक्टर इंजीनियर व वैज्ञानिक बन सकें प्रधानाचार्य नवीन दीक्षित ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सोसायटी के संरक्षक आसिफ सिद्दीकी, प्रभारी अफ़ज़ल अंसारी, सभासद मुरसलीन खान एडवोकेट, प्रबल शर्मा, शारिक खान, इसरार अहमद , सलीम मेव,ब्लाक सचिव राम किशोर कठेरिया, इदरीस अहमद, सहित आदि लोग मौजूद रहे ।


Popular posts
5 सितम्बर विशेष संववाददाता) डीआईजी /एसएसपी कानपुर द्वारा टॉप टेन अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे।
Image
शिक्षक समस्याओं का माननीय महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर को देते माननीय शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल एवं अन्य पदाधिकारी।
Image
मृतक के परिवार को सतभावना देते सफाई आयोग के सदस्य श्याम लाल बाल्मीकि।
Image
मनरेगा कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
Image
रामादेवी चौराहे पर किसकी शह पर चल रहें हैं औरैय्या, उन्नाव व कानपुर देहात के अवैध टैम्पो व अन्य डग्गामार वाहन।
Image