रामादेवी चौराहे पर किसकी शह पर चल रहें हैं औरैय्या, उन्नाव व कानपुर देहात के अवैध टैम्पो व अन्य डग्गामार वाहन।

कानपुर के अति व्यस्तम चौराहों में गिना जाने वाला रामा देवी चौराहा अक्सर अवैध टैम्पो व ऑटो स्टैंड के कारण जाम व दुर्घटना का सबब बनता है। अवैध रूप से टपरा व अन्य डग्गामार वाहनों के बेखौफ चलने की सूचना पर जब दैनिक जीवन सुरक्षा टाइम्स की टीम ने रामा देवी चौराहे के चारो ओर जायज़ा लिया तो बेहद चौकाने वाले दृश्य हमारी टीम के कैमरे में कैद हुए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्राफिक आरटीओ व क्षेत्रीय पुलिस  की संलिप्तता से अवैध टेम्पों व ऑटो स्टैंड का धंधा फल फूल रहा है। सूत्रों के अनुसार जिम्मेदारों की जेबें गर्म करते रहिए फिर बेखौफ हो कर बिना परमिट व फिटनेस की आयु पूरी कर चुके वाहनों में सवारियों की जान को जोखिम में डाल कर अपना धंधा चलाते रहिये।यहां कानपुर देहात औरैय्या व उन्नाव के अवैध टपरा व डग्गामार वाहन बेखौफ दौड़ रहें हैं। यहां ट्रैफिक विभाग के टीएस आई,सिपाहियों के साथ होम गार्ड भी अवैध टपरा व डग्गामार वाहनों की अनदेखी करते नज़र आये। मौके पर मौजूद टीएसआई से जब इन अवैध वाहनों के चलने का कारण पूछा तो उन्होंने बेहद गैर जिम्मेदाराना जवाब दिया कि कहां चल रहें हैं अवैध वाहन। टेम्पों व तोअन्य वाहनों की फिटनेस के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये उनकी ज़िम्मेदारी नही बल्कि आरटीओ की जिम्मेदारी है। जब उनसे पूछा गया कि सीआरपीसी की धारा 39 में ये प्रावधान है कि यदि उनकी जानकारी में ये बात सामने आती है कि बिना वैध फिटनेस के टेम्पो व अन्य वाहन दौड़ रहें हैं तो वे उसकी सूचना सम्बंधित थाने या मजिस्ट्रेट को दे सकतें हैं। इस पर टीएसआई महोदय सन्तोषजनक उत्तर नही दे सके। वहीं सूत्रों की माने तो यहां चौराहे के चारो ओर अवैध स्टैंड संचालित हो रहें हैं जिससे हर महीने लाखों की अवैध काली कमाई होती है। सूत्रों के अनुसार यहां बाहर की आने जाने वाली चार पहिया वाहनों से दिन भर जम कर वसूली होती है। गाड़ियों भीषण जाम की स्थिति बनती है। एक ओर जहां इन अवैध स्टैंडों के आयु पूरी कर चुके वाहनों के कारण प्रदूषण फैलता है वहीं आड़े तिरछे वाहन खड़े होने के कारण जाम भी लगता है। इस चौराहे पर अब तक सैकड़ों लोग दुर्घटनाओं में अपनी जान गवां चुके हैं। बड़ा सवाल ये है कि ज़ीरो टॉलरेंस की बात राज्य सरकार के इन सम्बंधित विभागों के लिए बेमानी सबित हो रहें हैं।


Popular posts
5 सितम्बर विशेष संववाददाता) डीआईजी /एसएसपी कानपुर द्वारा टॉप टेन अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे।
Image
मृतक के परिवार को सतभावना देते सफाई आयोग के सदस्य श्याम लाल बाल्मीकि।
Image
शिक्षक समस्याओं का माननीय महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर को देते माननीय शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल एवं अन्य पदाधिकारी।
Image
मनरेगा कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
Image