मनरेगा कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।

फफूंद /औरैया विकास खण्ड भाग्यनगर परिसर में गुरुवार को खण्ड विकास अधिकारी शांति यादव ने रोजगार सेवक व कर्मचारियो के साथ बैठक कर मनरेगा के तहत चल रहे कार्यो की समीक्षा की और ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत कराये जा रहे विकास कार्यो में लपरवाही बरतने वालो की फटकार लगाई। ब्लाक भाग्यनगर सभागार में गुरुवार को मनरेगा को लेकर खण्ड विकास अधिकारी शांति यादव की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई।जिसमें महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में मजदूरों को कार्य दिया जा रहा है। बैठक के दौरान खण्ड विकास अधिकारी शांन्ती देवी ने रोजगार सेवको को निर्देश देते हुए कहाकि केन्द व राज्य सरकार की महात्वाकाक्षी योजना के प्रति लापरवाही न वरती जायें और मनरेगा में हर मजदूर को काम दिया जाना चाहिए।मनरेगा कार्यो में तेजी लाने का निर्देश रोजगार सेवकों को दिए।हर ग्राम पंचायत में सामुदामिक शौचालय बनवाये जा रहे है जिसमें गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये अगर नियमित समय में कार्य प्रारंभ न किया गया तो कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर लिपिक रामदास प्रजापति सहित ब्लाक के कर्मचारी मौजूद रहे।


Popular posts
शिक्षक समस्याओं का माननीय महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर को देते माननीय शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल एवं अन्य पदाधिकारी।
Image
5 सितम्बर विशेष संववाददाता) डीआईजी /एसएसपी कानपुर द्वारा टॉप टेन अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे।
Image
मृतक के परिवार को सतभावना देते सफाई आयोग के सदस्य श्याम लाल बाल्मीकि।
Image
रामादेवी चौराहे पर किसकी शह पर चल रहें हैं औरैय्या, उन्नाव व कानपुर देहात के अवैध टैम्पो व अन्य डग्गामार वाहन।
Image