लीकेज सिलेंडर से घर में लगी भीषण आग,लाखों का नुकसान।

ग्रहस्थी का सामान,दहेज तथा शादी का ज़ेवर हुआ राख फफूंद/औरैया कस्बे के मोहल्ला भराव में एक घर मे खाना बनाने की तैयारी करने को लगाए गए सिलेंडर के लीकेज होने की वजह से आग लग गयी।जब तक उस पर काबू पाया जाता आग की चपेट में आकर मकान स्वामी की गृहस्थी का सारा सामान और वहां रखा एक किरायेदार के दहेज का सामान जेवर सहित लाखों का माल जलकर राख हो गया।आग बुझाने में किरायेदार युवक का हाथ भी बुरी तरह झुलस गया जिसका निजी चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा है।मौके पर दमकल की गाड़ी भी पहुंच गयी थी लेकिन जब तक आग पर मुहल्ला वासियों ने काबू पा लिया था। मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे कस्बे के मोहल्ला भराव निवासी शमसुद्दीन सिद्दीकी पुत्र कमरुद्दीन के घर मे खाना बनाने की तैयारी हो रही थी तभी अचानक गैस सिलेंडर खत्म हो गया जिस पर उनके पुत्र सलमान ने घर मे रखा दूसरा सिलेंडर लगाकर चूल्हा जलाया।सिलेंडर लीकीज होने की बजह से सिलेंडर ने आग पकड़ ली और ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी।चपेट में आकर कमरे में रखी गृहस्थी का सामान ने भी आग पकड़ ली।आग देख घर की महिलाएं चीखने चिल्लाने लगी और बाहर भागने लगीं जिस पर मोहल्ले के लोग आग बुझाने दौड़ पड़े लेकिन आग की तल्खी और तेज लपटों की बजह से घर मे नही घुस पाए।बाद में मोहल्ले में लगे कई समर्सिबल से लोगों ने पानी डालकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।लेकिन जब तक वहां रखा समसुद्दीन की गृहस्थी का सारा सामान और उनके घर पर रह रहे किरायेदार रिहान पुत्र मोहम्मद रफीक की एक माह पूर्व हुई शादी का सारा दहेज व एक लाख का जेवर जलकर राख हो गया।वहीं आग बुझाने के दौरान उसकी चपेट में आकर रिहान का हाथ भी बुरी तरह झुलस गया।समसुद्दीन ने बताया कि आग से उसका व किरायेदार का लगभग चार लाख का नुकसान हुआ है।


Popular posts
5 सितम्बर विशेष संववाददाता) डीआईजी /एसएसपी कानपुर द्वारा टॉप टेन अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे।
Image
मृतक के परिवार को सतभावना देते सफाई आयोग के सदस्य श्याम लाल बाल्मीकि।
Image
शिक्षक समस्याओं का माननीय महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर को देते माननीय शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल एवं अन्य पदाधिकारी।
Image
मनरेगा कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश।
Image
रामादेवी चौराहे पर किसकी शह पर चल रहें हैं औरैय्या, उन्नाव व कानपुर देहात के अवैध टैम्पो व अन्य डग्गामार वाहन।
Image