मृतक के परिवार को सतभावना देते सफाई आयोग के सदस्य श्याम लाल बाल्मीकि।

  1. सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य ने परिवार को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया चकेरी - जाजमऊ के 23 अगस्त को सुप्रीम टेनरी मे टैंक सफाई करने उतरे दो सफाईकर्मी की जहरीली गैस की चपेट मे आने से दर्दनाक मौत हो गयी थी l टेनरी संचालक जफ़र इकबाल ने दोनों मृतको के परिवारो को 6-6 लाख रुपए की आर्थिक मदद की l मंगलवार दोपहर श्याम लाल बाल्मीकि ( सफाई कर्मचारी आयोग ) के सदस्य जाजमऊ की सुप्रीम फैक्ट्री मे पहुचे l लगभग 45 मिनट वार्तालाप किया और मौके में मौजूद पत्रकार को प्रवेश मे रोक लगा दी l लगभग 45 मिनट के बाद जब सफाई सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य बाहर आए जब पत्रकारों ने सवालों का अंबार लगा दिया जिससे आयोग के सदस्य सवालों मे घिर गए और सभी पत्रकारों को अपने साथ अंदर ले गए उसके बाद फैक्टरी का निरीक्षण कराया लेकिन जिस टैंक मे दो सफाई कर्मियों की मौत हुई थी उस टैंक का निरीक्षण पत्रकारों को नहीं कराया गया l उसके बाद सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मृतकों के परिवार से मिलने देवीगंज पहुंचे l मृतकों के परिवार को गाइडलाइन के अनुसार मुख्यमंत्री से दस - दस लाख रुपए आर्थिक मदद दिलवाने का आश्वासन दिया और साथ ही बताया लापरवाही कर रहे हैं फैक्ट्री संचालकों पर मुख्यमंत्री आदेशों के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी l मौके में पहुंची वार्ड 96 की महिला पार्षद जरीना खातून, मोहम्मद तारिक, साकिब जावेद और नगर निगम के समस्त अधिकारी मौजूद रहे सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य के साथ जाजमऊ चौकी प्रभारी अनुराग सिंह , द्वितीय प्रभारी रमाकांत गौतम और समस्त चौकी टीम मौके मे मौजूद रही l